The post भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस सम्पन् appeared first on Avikal Uttarakhand.
23 देशों के प्रतिनिधि शामिल
नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मंच पर गूंजा भारत
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित 15वीं एशिया-पैसिफिक रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन 19 से 23 अगस्त 2025 तक राजधानी के लीला एम्बियंस कन्वेंशन होटल में हुआ। इस सम्मेलन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 23 देशों से आए 199 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें विभिन्न देशों के राजनयिकों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड के अध्यक्ष धनसिंह रावत ने भी शिरकत की। उन्होंने स्काउट्स को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रेरित किया।

सम्मेलन में विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ-साथ बालिकाओं के समग्र विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने वैश्विक स्तर पर सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व और समानता को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
The post भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस सम्पन् appeared first on Avikal Uttarakhand.
