The post रुद्रप्रयाग में बादल फटा, बसुकेदार में तबाही appeared first on Avikal Uttarakhand.
कई घर क्षतिग्रस्त, लोग लापता, युद्धस्तर पर राहत-बचाव
अविकल उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग का बसुकेदार क्षेत्र गुरुवार रात बादल फटने से तबाह हो गया। बड़ेथ डुंगर तोक और आसपास के इलाकों में मलबा आने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। छेनागाड़ और जौला-बड़ेथ गांव में कुछ लोगों के लापता होने की आशंका जताई गई है। तालजामण क्षेत्र में 4 से 5 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए, हालांकि यहां जनहानि नहीं हुई। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम से हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत-बचाव में जुटी हुई हैं।
- तालजामण में 5 मकान क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
- छेनागाड़ बाजार में मलबा भरने और कई वाहन बहे
- जौला-बड़ेथ और छेनागाड़ डुगर गांव में कुछ लोग लापता
- किमाणा में सड़क पर बड़े बोल्डर और खेती की जमीन दब गई
- अरखुंड में मछली तालाब और मुर्गी फार्म बहा

छेनागाड़ में तेज रेस्क्यू अभियान
छेनागाड़ में मलबे में दबे आठ लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। प्रशासन ने कहा कि रेस्क्यू अभियान पूरी मुस्तैदी से चलाया जा रहा है। वहीं जखोली क्षेत्र में एक महिला की मौत की सूचना पर राहत दल भेजा गया है।
मेडिकल टीम और चारे की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चार डॉक्टरों की मेडिकल टीम तीन दिन तक घटनास्थल पर डटी रहे और प्रभावितों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करे। प्रभावित पशुओं के लिए चारे और उपचार की व्यवस्था भी की गई है।
यातायात बहाली की चुनौती
भारी मलबे से कई सड़कें बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग की टीमों को मार्ग खोलने के लिए तैनात किया गया है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि राहत दलों की पहुंच आसान हो सके।
- बसुकेदार में बादल फटने से भारी तबाही
- तालजामण क्षेत्र के 200 लोग सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट
- स्यूर गांव में बोलेरो गाड़ी बह गई
- अरखुण्ड में तालाब और पोल्ट्री फार्म तबाह
- गुमशुदा लोगों की तलाश में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सक्रिय
The post रुद्रप्रयाग में बादल फटा, बसुकेदार में तबाही appeared first on Avikal Uttarakhand.
