देहरादून में क्रिएटर्स मीट 2025 का आयोजन

देहरादून में क्रिएटर्स मीट 2025 का आयोजन
Share This News:

The post देहरादून में क्रिएटर्स मीट 2025 का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। देहरादून के Ashoka Spa & Resort, क्लेमेंट टाउन में Kedar Beyond Creations (KBC) द्वारा आयोजित Creators Meet 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में उत्तराखंड के प्रमुख सोशल मीडिया क्रिएटर्स, ब्रांड प्रतिनिधि और डिजिटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए।

पैनल डिस्कशन और क्रिएटर्स को सम्मान

आयोजन में मुख्य अतिथि नितिन उपाध्याय और विशेष अतिथि भरत कुकरेती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन KBC के संस्थापकों दिव्या सिंह मेहरा और संजीव सिंह मेहरा ने किया।

मुख्य आकर्षण रहा पैनल डिस्कशन “Politics, Brands & Entertainment – डिजिटल पीआर और इन्फ्लुएंसर्स की बदलती भूमिका”, जिसमें गायक रोहित चौहान, उद्यमी राजत चौधरी, एलोरा’स मेल्टिंग मोमेंट्स के मुदित गुलाटी, मॉल ऑफ देहरादून की देविका तिवारी और कंटेंट क्रिएटर नेहा भंडारी ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के टॉप 10 क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन उपाध्याय ने कहा ,
“इन्फ्लुएंसर्स सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं।”

KBC टीम ने बताया कि यह आयोजन राज्य की युवा क्रिएटिव कम्युनिटी को सम्मान और भविष्य की नई संभावनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

The post देहरादून में क्रिएटर्स मीट 2025 का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *