The post खानपुर विधायक समेत 101 लोगों पर मुकदमा दर्ज appeared first on Avikal Uttarakhand.
गौवंश मौत मामले में बवाल
अविकल उत्तराखंड
लक्सर। हरिद्वार जिले के लक्सर में बीते सोमवार को रायसी-बालावाली मार्ग पर पिकअप वाहन की टक्कर से गौवंश की मौत के बाद हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार सहित 101 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 11 लोग नामजद हैं जबकि 90 अज्ञात हैं।
जानकारी के अनुसार, गौवंश की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और पिकअप वाहन में तोडफ़ोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे दो सिपाही घायल हो गए। घटना के समय क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि भीड़ ने सरकारी काम में बाधा डालने और बलवा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नामजद लोगों में विधायक उमेश कुमार, शुभम, विनोद, अरुण, सुनील, दीपक, जगपाल, सब्जपाल, अंकुश, गौरव शामिल हैं। अन्य अज्ञात आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिकअप वाहन में था मांस, भीड़ ने आग लगाई
मामले के समय पिकअप वाहन में मांस लदा था। भीड़ ने वाहन में तोडफ़ोड़ के साथ आग लगा दी। फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
विधायक भी पहुंचे थे मौके पर
हंगामे की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ घंटों के प्रयास के बाद पुलिस ने स्थिति को शांत किया।
The post खानपुर विधायक समेत 101 लोगों पर मुकदमा दर्ज appeared first on Avikal Uttarakhand.
