मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच
Share This News:

The post मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच appeared first on Avikal Uttarakhand.

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने अपनी पदोन्नति, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त करने व स्थानांतरण प्रक्रिया लागू करने की मांग को लेकर ढोल दमाऊं की थाप पर जोरदार नारेबाजी के बीच रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया ।

पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाया और शिक्षकों ने उसे तोड़कर आगे बढे और बैरीकैडिंग पर चढ़ गये फिर राजपुर रोड़ ग्लोब चौक पर ही लगाये बैरीकैडिंग पर पुलिस ने रोक लिया।

बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकायें परेड ग्राउंड के पास इकटठा हुए और वहां से अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया और जैसे ही राजपुर रोड स्थित ग्लोब चौक पहुंचे तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारी शिक्षकों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। एक शिक्षक तो पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा है कि जब तक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का समाधान नहीं किया जाता, तब तक असहयोग आंदोलन जारी रखा जायेगा। चौहान ने कहा कि पदोन्नति, प्रधानाचार्यों के सीधी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने, स्थानांतरण प्रक्रिया को शुरू करने सहित 35 सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए शिक्षक आंदोलनरत है लेकिन सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की जा रही है और शिक्षा मंत्री कई बार आश्वासन दे चुके है लेकिन शिक्षकों की मांगों को हल नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास कूच करने आ रहे कई शिक्षकों को पुलिस ने रास्तों में रोक लिया और गाडिय़ों को आगे नहीं आने दिया गया और पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस प्रकार की निंदनीय कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी, पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया गया।
इस अवसर पर संघ के महामंत्री रमेश चन्द्र पैन्यूली ने सरकार पर शिक्षकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द मांगों का समाधान नहीं किया गया तो असहयोग आंदोलन और उग्र किया जाएगा। इस दौरान दून जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकार व विभागीय मंत्री शिक्षकों की धैर्य की परीक्षा न लें और आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया है और इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आरंभ कर दी जायेगी।

कांग्रेस के युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने आंदोलनरत शिक्षकों को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह से शिक्षकों के साथ है और सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो युवा इंटक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर सभा को अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने संबोधित किया।

वहीं दूसरी ओर राजकीय शिक्षक संघ को उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य गणेश गोदियाल का समर्थन पत्र सौंपा गया। इस दौरान शिक्षकों को कांग्रेस नेता विनोद चौहान, विजय चौहान व अन्य सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया।

उधर, शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता चल रही थी। मुख्यमंत्री आवास कूच करने वालों में मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, अरविंद कोठियाल, ममराज चौहान, संजय ममगांई, अनिल कुकरेती, प्रदेश भर से आये शिक्षक उपस्थित रहे।

The post मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *