The post उदय शंकर को निदेशक पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड का पद रिक्त होने के दृष्टिगत, तत्काल प्रभाव से डॉ उदय शंकर, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ निदेशक के समस्त दायित्वों के निर्वहन हेतु अग्रिम आदेशों तक अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया जाता है।
प्रभार के निर्वहन हेतु डॉ० उदय शंकर को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता देय नहीं होगा।

कार्यालय आदेश
निदेशक पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड के रिक्त पद के सापेक्ष, तत्काल प्रभाव से डा० उदय शंकर अपर निदेशक, पशुपालन विभाग को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड के समस्त दायित्वों के निर्वहन हेतु अग्रिम आदेशों तक निदेशक, पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया जाता है।
उक्त दायित्वों के निर्वहन हेतु डा० उदय शंकर को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता आदि देय नहीं होगा।
Digitally signed byवदीय Santosh Badoni Date: 23-09-2025
The post उदय शंकर को निदेशक पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार appeared first on Avikal Uttarakhand.
