The post राहतः दून के आपदा प्रभावित गांवों में खाद्यान्न बंटा appeared first on Avikal Uttarakhand.
प्रभावित क्षेत्रों में फूड पैकेट वितरित, विद्युत आपूर्ति बहाल
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से रायपुर क्षेत्र समेत जिले की सभी तहसीलों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। वहीं दूरस्थ गांव फूलेत व छमरौली में हेलीकॉप्टर से खाद्यान्न पहुंचाकर वितरण किया गया, जबकि किमाड़ी में सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया गया। अब तक प्रशासन द्वारा 1220 फूड पैकेट भी बांटे जा चुके हैं। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत तेज़ी से चल रही है और फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था से जलापूर्ति हो रही है।

15–16 सितंबर की अतिवृष्टि से नंदा की चौकी के पास मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग यहां वैकल्पिक पुल निर्माण युद्धस्तर पर कर रहा है। एप्रोच रोड तैयार हो चुकी है और नदी में ह्यूम पाइप बिछाने का काम जारी है। जल्द ही पांवटा राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो जाएगा। फिलहाल वाहनों को प्रेमनगर के पास ग्रीनफील्ड हाईवे और ठाकुरपुर मार्ग से डायवर्ट किया गया है। जिला प्रशासन की टीमें क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आकलन कर पुनर्निर्माण प्रस्ताव तैयार करने में भी जुटी हुई हैं।

The post राहतः दून के आपदा प्रभावित गांवों में खाद्यान्न बंटा appeared first on Avikal Uttarakhand.
