देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ

देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ
Share This News:

The post देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ appeared first on Avikal Uttarakhand.

“रिवायत-ए-रेशम” फैशन शो में दून सिल्क का जलवा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। स्थानीय होटल में बुधवार को सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया।

यह आयोजन केन्द्रीय रेशम बोर्ड, उत्तराखंड रेशम फेडरेशन और रेशम निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। एक्सपो 09 से 28 सितम्बर तक चलेगा।

इस मौके पर देशभर के 12 राज्यों से आए 26 स्टॉलों में शुद्ध रेशम के उत्पाद प्रदर्शित किए गए। खास आकर्षण रही रेशमी साड़ियाँ, जिनकी कीमत पाँच हजार से लेकर दो लाख रुपये तक रही।

एक्सपो का मुख्य आकर्षण फैशन शो “रिवायत-ए-रेशम-2” रहा, जिसमें बी.एस. नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने ‘दून सिल्क’ ब्रांड के परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रेशमी साड़ियाँ, कुर्ते, वेस्टकोट, टोपियाँ और स्वनिर्मित ज्वैलरी के साथ परंपरा व आधुनिकता का अद्भुत संगम पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कृषि मंत्री ने कहा कि रेशम निदेशालय और फेडरेशन का बेहतर समन्वय उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सहायक है। आने वाले समय में और पावरलूम स्थापित कर फेडरेशन को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। वर्तमान में लगभग 6500 रेशम कीटपालक इस उद्योग से जुड़े हैं, जिन्हें दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

रेशम फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आनंद ए.डी. शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और ‘दून सिल्क’ ब्रांड को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मददगार होते हैं।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त सचिव (तकनीकी) दयारथी बेहरा, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चै. अजीत सिंह, प्राचार्या नमिता ममगाईं, सहायक निदेशक विनोद तिवारी, महाप्रबंधक मातबर कंडारी, वैज्ञानिक सुरेंद्र भट्ट सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन एवं फैशन प्रेमी उपस्थित रहे।

The post देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *