The post नकल माफिया की दाल नहीं गलेगी- सीएम appeared first on Avikal Uttarakhand.
मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
सरकार युवाओं के साथ खड़ी है-सीएम
अविकल उत्तराखण्ड
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों का संवहन कर रही है और आज यह संस्था देशभर में लगभग 13000 औपचारिक एवं 12000 अनौपचारिक विद्यालयों के माध्यम से 35 लाख छात्रों को संस्कार व शिक्षा प्रदान कर रही है।
नकल विरोधी कानून पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में इस सख्त कानून के कारण 25 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता और क्षमता के आधार पर नौकरी मिली है।
उन्होंने चेतावनी दी कि नकल माफियाओं की दाल अब उत्तराखंड में नहीं गलने वाली।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के हित में निर्णय लेगी।
नई शिक्षा नीति और पारदर्शी भर्ती प्रणाली पर मुख्यमंत्री का जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की है। राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं तथा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति और भारत भ्रमण का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 20 मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब व परीक्षा भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि युवाओं को बेहतर अवसर देने के लिए राज्य सरकार ने देश के शीर्ष 100 संस्थानों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। साथ ही बस्ता रहित दिवस और विरासत पुस्तक जैसे नवाचारों को शिक्षा व्यवस्था में शामिल किया गया है।
The post नकल माफिया की दाल नहीं गलेगी- सीएम appeared first on Avikal Uttarakhand.
