उमेश कुमार के मुद्दे पर ईडी व आयकर विभाग की चुप्पी पर उठाए सवाल

उमेश कुमार के मुद्दे पर ईडी व आयकर विभाग की चुप्पी पर उठाए सवाल
Share This News:

The post उमेश कुमार के मुद्दे पर ईडी व आयकर विभाग की चुप्पी पर उठाए सवाल appeared first on Avikal Uttarakhand.

2018 में उमेश कुमार के आवास से बरामद हुए थे डालर ,थाई करेंसी व अन्य सामान

न्यायालय की शरण लेगा जन संघर्ष मोर्चा

अविकल उत्तराखंड

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उमेश कुमार प्रकरण में ईडी और आयकर विभाग की निष्क्रियता के खिलाफ मोर्चा अब न्यायालय की शरण लेगा।

पत्रकार वार्ता में नेगी ने कहा कि करीब 2018 नवंबर में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत शासन काल में उमेश कुमार (वर्तमान खानपुर विधायक) को गाजियाबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।
उस समय उनके आवास से 6279 अमेरिकी डॉलर, 11030 थाई करेंसी, विदेशी शराब, लाखों रुपये की नकदी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य वस्तुएँ बरामद हुई थीं। इसकी रिपोर्ट तत्काल शासन और गृह विभाग को भेजी गई थी।

नवंबर 2018 में उत्तराखंड शासन ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया था। गृह विभाग द्वारा तीन-तीन अनुस्मारक भेजे जाने के बावजूद दोनों विभागों ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। अप्रैल 2023 में नेगी ने स्वयं भी कार्रवाई का आग्रह किया, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

नेगी ने आरोप लगाया कि ईडी और आयकर विभाग केवल राजनीतिक विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए सक्रिय रहते हैं, जबकि अपने चहेतों के मामलों में चुप्पी साध लेते हैं।
उन्होंने कहा कि उमेश कुमार की।अकूत सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मोर्चा इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।
पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद रहे।

The post उमेश कुमार के मुद्दे पर ईडी व आयकर विभाग की चुप्पी पर उठाए सवाल appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *