स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हेल्थ साइंसेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम

स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हेल्थ साइंसेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम
Share This News:

The post स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हेल्थ साइंसेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम appeared first on Avikal Uttarakhand.

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ नवागंतुक छात्रों का जोरदार स्वागत

आकर्षक मंच सज्जा, ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ और विद्यार्थियों का जोश इस फ्रेशर्स पार्टी की विशेषता रही

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज, श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में वर्ष 2025 की बॉलीवुड थीम पर आधारित फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर को मिनी बॉलीवुड का रूप दिया गया, जहां बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (बीपीटी) प्रथम सेमेस्टर और मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी (एमपीटी) प्रथम सेमेस्टर के नवागंतुक छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आकर्षक मंच सज्जा, ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ और विद्यार्थियों का जोश इस फ्रेशर्स पार्टी की विशेषता रही।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना और दीप प्रज्वलन समारोह से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शानदार रैम्प वॉक, डांस परफॉर्मेंस और प्रतिभा से भरपूर प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने बॉलीवुड थीम के अनुरूप जोश, ऊर्जा और रचनात्मकता से भरपूर माहौल बना दिया। पूरे आयोजन के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी ईशु जैन, श्रद्धा, निशी, ऐश्वर्या, अंकित, फराह और अर्शू ने बखूबी निभाई और पूरे कार्यक्रम में जोश बनाए रखा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को आकर्षक खिताबों से सम्मानित किया गया।

एमपीटी प्रथम सेमेस्टर से ईशु त्यागी को मिस्टर फ्रेशर, इश्रत को मिसेज फ्रेशर, निशांत को मिस्टर स्पार्कल, प्रियंका को मिस्टर स्र्पाकल, अपूर्व को मिस्टर चार्मिंग और अंकिता को मिस्टर चार्मिंग का खिताब प्रदान किया गया।

वहीं बीपीटी प्रथम सेमेस्टर से हरकीरत को मिस्टर फ्रेशर, शेरिल को मिसेज फ्रेशर, सौरभ को मिस्टर स्र्पाकल, अंकिता को मिसेज स्र्पाकल, आर्यन को मिस्टर चार्मिंग तथा ऋतु को मिसेज़ चार्मिंग घोषित किया गया।

इन खिताबों को डीन प्रो. (डॉ.) कीर्ति सिंह, फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा, प्रो. (डॉ.) नीरज कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. तबस्सुम आजमी, डॉ. शमा परवीन, डॉ. सुरभि, डॉ. रविंद्र, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अभिषेक, डॉ. सुषांत, डॉ. नेहा, मिस दिव्या, मिस निवेदिता, मिस शिल्पा और मिस अनुराधा द्वारा प्रदान किए गए।

The post स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हेल्थ साइंसेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *