कर चोरी- लाखों का माल पकड़ा , लाखों का जुर्माना

कर चोरी- लाखों का माल पकड़ा , लाखों का जुर्माना
Share This News:

The post कर चोरी- लाखों का माल पकड़ा , लाखों का जुर्माना appeared first on Avikal Uttarakhand.

अंदरूनी जांच में विभागीय अधिकारी की भूमिका पर उठी उंगली

कुमाऊं में राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई

अविकल उत्तराखंड

हल्द्वानी। राज्य कर विभाग ने हल्द्वानी के दो ट्रांसपोर्टर पर कर चोरी के मामले में कड़ी कार्रवाई की है।

विभाग ने बिना कर का 20 लाख का माल व वाहन जब्त किया। साथ ही 25 लाख का जुर्माना भी ठोका।

राज्य कर मुख्यालय को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि कुमाऊं क्षेत्र में हल्द्वानी के कुछ ट्रांसपोर्टर कर चोरी का अवैध रूप से माल की ढुलाई कर रहे हैं।
जांच में यह भी संकेत मिले कि इनमें से एक ट्रांसपोर्टर को विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के संरक्षण की भी खबर है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य कर मुख्यालय ने स्वयं कार्रवाई का निर्णय लिया और बीते रविवार को रुद्रपुर से भेजी गई दो टीमों ने भारी पुलिस सुरक्षा और पूर्ण गोपनीयता के बीच हल्द्वानी में दो ट्रांसपोर्ट प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।

पूरे दिन चली इस कार्यवाही में बिना कागजात या गलत दस्तावेजों पर लाया गया भारी मात्रा में माल कब्जे में लिया गया।

तीन दिन चली जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि करीब 20 लाख रुपये मूल्य का माल बिना कर अदा किए लाया गया था।

जीएसटी अधिनियम की धारा 130 के तहत इस पर लगभग 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग ने ट्रांसपोर्टर का माल और वाहन जब्त कर लिए हैं।

यह कुमाऊं क्षेत्र में राज्य कर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्रभाव का दुरुपयोग कर कार्रवाई को प्रभावित करने और अधिकारियों को धमकाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

राज्य कर मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कर चोरी, भ्रष्टाचार या अधिकारियों की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीएसटी चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

The post कर चोरी- लाखों का माल पकड़ा , लाखों का जुर्माना appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *