The post अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं को मिला स्मार्टफोन appeared first on Avikal Uttarakhand.
बालिकाओं की शिक्षा से समाज का भविष्य उज्ज्वल- धामी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य की 326 मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जनपद स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रथम तीन टॉपर बालिकाओं तथा विकासखण्ड स्तर की टॉपर बालिकाओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस वर्ष भी बेटियों ने अपने परिश्रम, प्रतिभा और संकल्प के बल पर अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल 90 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए, जिनमें बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 93 से अधिक रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे, जिनमें बालिकाओं की सफलता दर 86 प्रतिशत से अधिक रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की तरक्की नारी शक्ति से होती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना और नंदा गौरा योजना जैसी योजनाएँ लागू की हैं। इनसे प्रदेश की बेटियाँ सरकारी सेवाओं, स्वयं सहायता समूहों, स्टार्टअप्स और लघु उद्योगों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, उज्ज्वला योजना और लखपति दीदी योजना जैसी पहलों के माध्यम से मातृशक्ति को सम्मान और सशक्तिकरण मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला छात्रावास निर्माण, मुफ्त साइकिल योजना और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम जैसी योजनाओं के माध्यम से राज्य में बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में देश का सबसे कठोर नकल-विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले चार वर्षों में लगभग 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सफलता मिली है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से कन्या जन्म और बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा मिला है तथा राज्य में बेटियों के लिंगानुपात में सुधार हुआ है।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार, सचिव चंद्रेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
The post अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं को मिला स्मार्टफोन appeared first on Avikal Uttarakhand.
