The post सीमांत जोशीमठ ब्लॉक के डुमक गांव में भालू का हमला appeared first on Avikal Uttarakhand.
पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर
हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाई गई घायल महिला
अविकल उत्तराखंड
जोशीमठ। जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अत्यंत दुर्गम डुमक गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। सुबह घास काटने जंगल गए एक दंपती पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार भालू के हमले के दौरान महिला किसी तरह जान बचाकर भागी और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पति की मृत्यु हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने गांव तक लाया।
डुमक गांव आज भी सड़क संपर्क से वंचित है, जिसके चलते प्रशासन को महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा। महिला को उपचार के लिए जोशीमठ अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हाल के दिनों में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं और भालू कई बार आबादी के आसपास देखे गए हैं। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
The post सीमांत जोशीमठ ब्लॉक के डुमक गांव में भालू का हमला appeared first on Avikal Uttarakhand.
