बाल दिवस पर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाल दिवस पर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Share This News:

The post बाल दिवस पर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित appeared first on Avikal Uttarakhand.

9 हजार से अधिक बच्चों व अभिभावकों ने हिस्सा लिया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून/कालसी। बाल दिवस के अवसर पर विकासखंड कालसी के सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का व्यापक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 9 हजार से अधिक छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय जनमानस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग और एससीईआरटी देहरादून के निर्देशन में वर्ष 2020 से सड़क सुरक्षा का निशुल्क जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाल दिवस पर कालसी ब्लॉक के सभी विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

सड़क सुरक्षा ब्लॉक नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह रुक्मणी ने बताया कि यह कार्यक्रम सबसे पहले टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक से शुरू हुआ था और वर्तमान में नरेंद्र नगर तथा कालसी ब्लॉक के विद्यालयों में सड़क सुरक्षा शिक्षा निरंतर दी जा रही है। कालसी के खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद से अनुमति मिलने के बाद बाल दिवस को इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम से पहले ब्लॉक स्तर पर सड़क सुरक्षा शिक्षा टीम गठित की गई और राजेंद्र सिंह रुक्मणी द्वारा टीम को ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा साझा की गई।
कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ।

पहला चरण: अभिभावकों और स्थानीय लोगों के बीच सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान।
दूसरा चरण: विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा विषयक प्रतियोगिताएँ।

प्रतियोगिताओं के परिणाम 20 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे और उसके बाद प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। यह पूरा कार्यक्रम कालसी ब्लॉक के 9 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।

खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद और ब्लॉक नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह रुक्मणी ने बताया कि कालसी ब्लॉक में इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं और भविष्य में इनसे सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि देश में सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी रूप से रोकना है तो सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा शिक्षा अनिवार्य रूप से लागू की जानी चाहिए।

राजेंद्र सिंह रुक्मणी ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में सहयोग देने वाली पूरी टीम, सभी अध्यापकों तथा नवनियुक्त सीआरपी और वीआरपी का आभार व्यक्त किया।

The post बाल दिवस पर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *