संस्कृत प्रतियोगिता जे विजेताओं को किया सम्मानित

संस्कृत प्रतियोगिता जे विजेताओं को किया सम्मानित
Share This News:

The post संस्कृत प्रतियोगिता जे विजेताओं को किया सम्मानित appeared first on Avikal Uttarakhand.

पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लाक में आयोजित की गई संस्कृत प्रचार प्रसार प्रतियोगिता

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्द्धन हेतु संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा विकासखंड एकेश्वर की कनिष्ठ वर्ग की खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज, नौगांवखाल में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह रौतेला और ब्लॉक प्रमुख पंकज बिष्ट ने ने किया।

अपने सम्बोधन में ब्लॉक प्रमुख पंकज बिष्ट ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इसके संरक्षण तथा प्रसार के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। खंड संयोजक गणेश पसबोला ने कहा कि संस्कृत राज्य की द्वितीय भाषा है, इसलिए जनजागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ महत्वपूर्ण हैं।

प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में रा.उ.मा.वि. सिमारखाल प्रथम तथा इंटर कॉलेज इंदिरापुरी द्वितीय रहा।
समूह गान में अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. नौगांवखाल प्रथम, जनता इंटर कॉलेज कमलपुर द्वितीय और जनता इंटर कॉलेज सुरखेत तृतीय स्थान पर रहे।

समूह नृत्य में संस्कृत विद्यालय चैधार प्रथम, रा.उ.मा.वि. रिंगवाड़ी द्वितीय और जनता इंटर कॉलेज कमलपुर तृतीय स्थान पर रहा।
संस्कृत वाद-विवाद में संस्कृत विद्यालय चैधार प्रथम, इंटर कॉलेज इंदिरापुरी द्वितीय और इंटर कॉलेज सुरखेत तृतीय स्थान पर रहे।
संस्कृत आशुभाषण में संस्कृत विद्यालय चैधार प्रथम तथा इंटर कॉलेज इंदिरापुरी द्वितीय रहा।
श्लोक-उच्चारण में जनता इंटर कॉलेज सुरखेत प्रथम, संस्कृत विद्यालय चैधार द्वितीय और रा.उ.मा.वि. रिंगवाड़ी तृतीय स्थान पर रहा।

समापन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पंकज बिष्ट ने विजेताओं को मेडल व नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खंड संयोजक गणेश पसबोला, जिला संयोजक रोशन गौड़, प्रधानाचार्य महेन्द्र रौतेला, मनोज गुसाईं, विमल बिडालिया, तृप्ति बडोला, अजय घनशाला, कालिका डोबरियाल, राधेश्याम नैथानी, संगीता रावत, संजय कुमार, अमित सुंदरियाल, राजेश कुमार, यशवंत चौहान और प्रभात जोशी निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे।

The post संस्कृत प्रतियोगिता जे विजेताओं को किया सम्मानित appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *