‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंग

Share This News:

The post ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंग appeared first on Avikal Uttarakhand.

प्रधानमंत्री, उत्तराखंड पर्यटन के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर -सीएम धामी

देखें वीडियो, उत्तराखंड को समर्पित, विंटर टूरिज्म–वेडिंग डेस्टिनेशन की सराहना

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। रविवार को प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड पर विशेष फोकस रहा।
कार्यक्रम के लगभग ढाई मिनट राज्य के शीतकालीन पर्यटन, साहसिक गतिविधियों और वेडिंग डेस्टिनेशन की संभावनाओं पर केंद्रित रहे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सर्दियों के मौसम में हिमालय की वादियों का अनुभव लेने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, उत्तराखंड पर्यटन के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दिनों औली, मुनस्यारी, दयारा और चोपता जैसी जगहें विंटर टूरिज्म के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। उन्होंने पिथौरागढ़ में साढ़े 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित हाई ऑल्टीट्यूट अल्ट्रा रन मैराथन का उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें 18 राज्यों से 750 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। तीन वर्ष पहले आदि कैलाश यात्रा में प्रतिवर्ष मात्र दो हजार श्रद्धालु आते थे, जबकि अब यह संख्या 30 हजार तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही विंटर गेम्स का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें देशभर के खिलाड़ी और एडवेंचर प्रेमी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है तथा होम स्टे पॉलिसी भी लागू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सर्दियों में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, विशेषकर गंगा किनारे होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग्स को लोग पसंद कर रहे हैं।

पीएम के दौरे से बढ़ा पर्यटन

प्रधानमंत्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, आदि कैलाश और जागेश्वर धाम की यात्रा पर पहले भी आ चुके हैं, जिनके बाद इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी के मुखबा गांव से शीतकालीन पर्यटन सीजन की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर्षिल घाटी में पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई और स्थानीय आजीविका के नए अवसर विकसित हुए।

धामी सरकार के प्रयासों को मिली सराहना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में विंटर टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। सरकार पिछले वर्ष से शीतकालीन यात्रा भी संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में इन प्रयासों की प्रशंसा को राज्य सरकार की नीतियों के प्रति सकारात्मक समर्थन माना जा रहा है।

The post ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंग appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *