राहत- पौड़ी जिले का एक नरभक्षी गुलदार ढेर

राहत- पौड़ी जिले का एक नरभक्षी गुलदार ढेर
Share This News:

The post राहत- पौड़ी जिले का एक नरभक्षी गुलदार ढेर appeared first on Avikal Uttarakhand.

पोखड़ा में युवती को गुलदार के चंगुल से बचाया

अविकल उत्तराखण्ड

पौड़ी।  जनपद के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कुछ समय से आतंक मचा रहे नर-भक्षी गुलदार को आखिरकार ढेर कर दिया गया है।
बीते 10 दिसम्बर की रात को शिकारी जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को मार गिराया।
इस नरभक्षी के मारे जाने से ग्रम्मीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, कई ग्रामीण इलाके में गुलदार,बाघ,भालू का डर बना हुआ है। शिकारी जॉय हुकिल का यह 48वां शिकार था।

दूसरी ओर, बुधवार की सुबह 10 बजे पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में युवती कंचन को गुलदार ने घायल कर दिया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रहरी अंकित गुलदार से भिड़ गया। और कंचन को बचा लिया।
सतपुली में प्राथमिक इलाज के बाद कंचन को एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि गजल्ड में आतंक मचाने वाले
गुलदार को मारने के आदेश जारी किए थे। गुलदार ,बाघ के आतंक को देखते हुए पौड़ी जिले की नाराज जनता में अधिकारियों का घेराव भी किया था। और जनप्रतिनिधियों को भी कठघरे में खड़ा किया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित, स्पष्ट और सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया।

मुख्यमंत्री धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकार विशेषज्ञों ने समन्वित प्रयास करते हुए यह कार्रवाई पूरी की।

सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा और जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

The post राहत- पौड़ी जिले का एक नरभक्षी गुलदार ढेर appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *