स्काउट्स एंड गाइड को किया गया सम्मानित

स्काउट्स एंड गाइड को किया गया सम्मानित
Share This News:

The post स्काउट्स एंड गाइड को किया गया सम्मानित appeared first on Avikal Uttarakhand.

जनपद स्तरीय शिविर में हुआ सम्मान समारोह

अविकल उत्तराखंड

नरेन्द्रनगर। श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल, ढालवाला में आयोजित स्काउट्स एंड गाइड जनपद स्तरीय जांच शिविर टिहरी गढ़वाल के तृतीय दिन विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट्स एंड गाइड छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं संपन्न हुईं। इसके उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभागी बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार एवं तृतीय सोपान परीक्षा के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इसके बाद स्काउट्स एंड गाइड के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में नगरपालिका मुनिकीरेती की अध्यक्ष नीलम विजलवान को मुख्य अतिथि तथा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष जगदम्बा कांडरी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर स्काउट्स एंड गाइड के बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार एवं तृतीय सोपान परीक्षा के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रुक्मणी, ब्लॉक नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेक जानकारियां दी गईं। वहीं डॉ. सुशील चंद्र बडोनी, सहायक अध्यापक पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी, नरेंद्र नगर को कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

नगरपालिका मुनिकीरेती की अध्यक्ष नीलम विजलवान ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हैं और जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि जगदम्बा कांडरी ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड के ऐसे शिविरों से देश को एक जिम्मेदार नागरिक मिलता है। टीम भावना से कार्य करने वाले नागरिक तैयार होते हैं, जिनमें अनेक ऐसे गुण विकसित होते हैं जो पूरे समाज को लाभ पहुंचाते हैं।

अंत में ब्लॉक सचिव स्काउट्स एंड गाइड जयराम कुशवाहा ने समस्त कार्यक्रम आयोजित करने वाली टीम एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल, जहां प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है और विद्यालय द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाता है, के समस्त विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट्स एंड गाइड रमेश चंद्र रतूड़ी, जिला सचिव वी.पी. सिंह, स्काउट्स आयुक्त मनमोहन सिंह रंगार, ब्लॉक संगठन आयुक्त अनुराखी बौद्ध, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं स्काउट्स आयुक्त अनिल कुकरेती, अखिलेश जोशी, संध्या पंवार, एम.एम. सेमवाल, ब्लॉक सचिव जौनपुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

The post स्काउट्स एंड गाइड को किया गया सम्मानित appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *