गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र के नाम से विधायकों से बड़ी रकम मांगने का आरोपी गिरफ्तार

Share This News:

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के विधायक रुद्रपुर से कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ की मांग करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक मिश्रा सहयोगी विधायक शिव अरोड़ा विधायक रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर सौंप कहा था कि बीती 13 फरवरी को मोबाईल से कॉल आई और विधायक को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने कहीं। इस मामले में कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। आलाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली रुद्रपुर पुलिस व‌ एसओजी  ने मोबाईल नंबर की डिटेल के आधार पर उवैस अहमद निवासी निधौली कला,थाना एटा जिला एटा यूपी हाल निवासी खोडा कालौनी बीरबल चौकी के सामने (हाजी इलियास के मकान मैं किराये पर) थाना खोडा जिला गाजियाबाद का नाम उजागर हुआ ।उसकी गिरफ्तारी हेतु दिल्ली में उसके संभावित ठिकानों में दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त उवैस को आज 18 फरवरी को ब्लाक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उवैस ने पूछताछ में बताया कि उसके दोस्त गौरवनाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली तथा प्रियांशु पन्त निवासी फेस 3 मयूर विहार अलग–अलग राज्यों के विधायकों को फोन कर मंत्री बनने के नाम पर पैसे वसूलने तथा मना करने पर उनको बदनाम करने व फसाने की धमकी देते हैं। उन तीनों ने देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन करने का प्लान बनाया। उत्तराखण्ड में उन्होंने रूद्रपुर विधायक, हरिद्वार में रानीपुर विधायक व नैनीताल विधायक को फोन काल किये।  अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *