The post धारचूला NHPC सुरंग से सभी 19 लोग सुरक्षित निकाले गए appeared first on Avikal Uttarakhand.
टला संकट- प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की टीम का सफल रेस्क्यू
अविकल उत्तराखंड
पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र स्थित एनएचपीसी सुरंग में फंसे सभी 19 अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्णतः सुरक्षित हैं। साथ ही क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
The post धारचूला NHPC सुरंग से सभी 19 लोग सुरक्षित निकाले गए appeared first on Avikal Uttarakhand.
