The post 14 और 15 अक्टूबर को होगा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम appeared first on Avikal Uttarakhand.
सहायक अध्यापक (एलटी) को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम घोषित
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), गढ़वाल मंडल कंचन देवराड़ी ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापक (एलटी) अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तिथि तय कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल के हिन्दी, व्यायाम एवं कला विषय के चयनित अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर 2025 को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर (देहरादून) के सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। संबंधित अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत और वाणिज्य विषय के चयनित अभ्यर्थियों को 15 अक्टूबर 2025 को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर (गढ़वाल) के सभागार में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित होगा। इन अभ्यर्थियों को 2:00 बजे तक सभागार में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
The post 14 और 15 अक्टूबर को होगा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम appeared first on Avikal Uttarakhand.
