शिवपुर में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन में कोलकाता-छत्तीसगढ़ से आई भजन मंडली ने किया मंत्रमुग्ध, पूर्व विधायक ने सुने कीर्तन

Share This News:

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिवपुर में आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचकर कीर्तन सुना और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान संकीर्तन में पहुंची कीर्तन मण्डली श्री गोपाल सम्प्रदाय अमृतनगर, राधा कृष्ण सम्प्रदाय राजस्थान, राधे राधे सम्प्रदाय कोलकाता, आदि विष्णु प्रिया सम्प्रदाय कोलकाता, जय जगोधन, राधे राधे सम्प्रदाय छत्तीसगढ़ ने भावपूर्ण कीर्तन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का आयोजकों ने स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सदभाव और भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर इस अवसर पर ललित बिष्ट, राम कुमार गुप्ता, आनन्द शर्मा, शिव कुमार शिब्बू, नरेश तपाली, नरेश राय, गोविंद ढाली, नवीन, मृत्युंजय, विजय शिकारी, सूरज मण्डल, अशोक ढाली, गौरंग मालाकार, गोपाल नाग, दिलीप ढाली, विमल मिस्त्री, कमलेश मिस्त्री, मिथुन मालाकार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *