The post बीजेपी प्रभारी दुष्यंत ने हाईकोर्ट व थाने का दरवाजा खटखटाया appeared first on Avikal Uttarakhand.
दून में सुरेश-उर्मिला-कांग्रेस व अन्य पर मुकदमा दर्ज
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बदनाम करने व फंसाने का आरोप
अविक्ल उत्तराखंड
देहरादून/नई दिल्ली। अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच को लेकर प्रदेश व दिल्ली में जारी आंदोलन की लपटों से बचने के बजाय भाजपा ने आग में कूदते हुए दो दो हाथ करने का फैसला कर लिया।
चार जनवरी से कांग्रेस का पुतला जलाने के बाद भाजपा ने 5 जनवरी को नाटकीय करवट ली।
सुरेश राठौर और उर्मिला की वॉयरल ऑडियो क्लिप में ‘वीआईपी’ करार दिए गए दुष्यंत गौतम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के साथ दून के डालनवाला थाने में आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।
पूर्व में दुष्यंत गौतम मीडिया मंचों को नोटिस जारी कर चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने खुद को बदनाम करने और सुनियोजित साजिश के तहत झूठे ऑडियो-वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए डालनवाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर, अभिनेत्री उर्मिला सनावर (उर्मिला सुरेश राठौर), कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल सहित कई अज्ञात लोगों के नाम शामिल किए हैं। विभिन्न धाराओं में 5 जनवरी को मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे ऑडियो-वीडियो पूरी तरह मनगढ़ंत और भ्रामक हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें, भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचे, बल्कि प्रदेश में शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो। प्रदेश प्रभारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि यह सब एक सोची-समझी आपराधिक साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि इस तरह के ऑडियो-वीडियो से उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी अशांति, उपद्रव और दंगे भड़काने का प्रयास किया जा सकता है।
– डालनवाला कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर
– पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर नामजद
– कांग्रेस, यूकेडी सहित अन्य अज्ञात पर आरोप
– झूठे ऑडियो-वीडियो वायरल करने का मामला
जानबूझकर फैलाया जा रहा भ्रम
शिकायत के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और यूट्यूब—पर कई ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल की गई हैं। इन क्लिप्स में अंकिता भंडारी हत्याकांड का हवाला देते हुए दुष्यंत कुमार गौतम और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के नाम लिए गए हैं। प्रदेश प्रभारी का कहना है कि इन वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और जानबूझकर ऐसी सामग्री फैलाई जा रही है, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे और जनता में भ्रम फैले। उन्होंने इसे मानसिक उत्पीडऩ बताते हुए कहा कि यह न केवल आईटी एक्ट बल्कि भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।
मुझे साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश
दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। झूठे और भ्रामक ऑडियो-वीडियो के जरिए न केवल उन्हें, बल्कि भाजपा संगठन को भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की साजिशों पर रोक लग सके।
दुष्यंत के इस कदम से यह भी साफ हो गया है कि भाजपा अंकिता के समर्थन में उतरे दलों व संगठनों के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक कानूनी जंग के लिए कमर कस रही है। आने वाले दिनों में यह लड़ाई बड़ा रूप ले सकती है।
दिल्ली हाईकोर्ट में दस्तक
दुष्यंत गौतम ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली। और उर्मिला-सुरेश राठौर समेत 11 को पार्टी बनाया है। लगभग 250 पेज की इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता सिमरन बरार और नीलमणि गुहा ने दुष्यंत की ओर से दायर किया है। इसमें उर्मिला सनावर और अन्य को पार्टी बनाया है। गौतम ने अदालत से इस मामले में जल्द सुनवाई की अपील की है।
ये हैं पार्टी जिनके खिलाफ वाद दायर किया गया। उर्मिला सनावर, सुरेश राठौर, इंडियन नेशनल कांग्रेस, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गणेश गोदियाल, आम आदमी पार्टी, आलोक शर्मा कांग्रेस प्रवक्ता, मोहित चौहान, एक्स एकाउंट @पीएम नेहरू, एक्स, मेटा को पार्टी बनाया है।
दायर याचिका में
दुष्यंत ने अपनी लोकेशन भी बतायी है। यL दुष्यंत कुमार गौतम की लोकेशन इस प्रकार रही। 10 सितंबर 2022- नई दिल्ली, ’ 13 सितंबर 2022, नई दिल्ली, 14 सितंबर 2022 नई दिल्ली,’ 15 सितंबर 2022, नई दिल्ली, 16 सितंबर 2022 ,उत्तर प्रदेश, 17 सितंबर 2022, नई दिल्ली,18 सितंबर 2022, नई दिल्ली 19 सितंबर 2022 उड़ीसा, 20 सितंबर 2022- नई दिल्ली।




Pls clik-
The post बीजेपी प्रभारी दुष्यंत ने हाईकोर्ट व थाने का दरवाजा खटखटाया appeared first on Avikal Uttarakhand.
