The post भड़की आग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी आए लपेटे में appeared first on Avikal Uttarakhand.
उर्मिला ने कहा, महेंद्र भट्ट ने मुझे दून बुलाया, हुई मुलाकात
आरती गौड़ की तहरीर पर राठौर-उर्मिला पर मुकदमा दर्ज
उर्मिला का दावा-ऑडियो की लैब रिपोर्ट ओके, AI से निर्मित नहीं
अविक्ल थपलियाल
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के कथित ‘वीआईपी’ को लेकर वॉयरल हुई सुरेश राठौर-उर्मिला के ऑडियो के बाद भड़की लपटों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी अपने आगोश में ले लिया है।
उर्मिला सनावर ने बुधवार 24 दिसम्बर को भी फेसबुक लाइव में आकर कुछ और ‘खुलासे ‘किए।
लेकिन उर्मिला ने मुख्य प्रहार महेंद्र भट्ट पर किये। और गट्टू-फट्टू की पांत में भट्टू को भी खड़ा कर दिया। और कहा, गट्टू-फट्टू-भट्टू।इन ‘खुलासों’ के सार्वजनिक होने के डर से कई लोगों की नींद उड़ गई है।
उर्मिला सनावर ने कहा कि उन्होंने वॉयरल ऑडियो की लैब में जॉच करवाई है। जांच रिपोर्ट में ऑडियो को असली बताया है न कि AI निर्मित। AI से आप गालियां नहीं चस्पा कर सकते। जबकि राठौर के ऑडियो में गालियों का प्रयोग किया गया है।

उधर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ की शिकायत पर 24 दिसम्बर की रात 7 बजकर 50 मिनट पर थाना नेहरू कालोनी में उर्मिला व सुरेश राठौर के खिलाफ बदनाम करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया।
दरअसल, वीआईपी को लेकर जारी जंग के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उर्मिला सनावर को कांग्रेस से जोड़ने और भाजपा से कोई सम्बंध न होने की बात कही। साथ ही मीडिया को यह भी कह दिया कि वे उर्मिला को नहीं जानते।
इस बात से आक्रोशित उर्मिला सनावर ने फेसबुक लाइव में आकर महेंद्र भट्ट के साथ 19 नवम्बर 2025 को हुई मोबाइल वार्ता और 21 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे दून में हुई मुलाकात के साक्ष्य (काल डिटेल व फ़ोटो) पेश कर भट्ट के दावों को झुठला दिया।
यही नहीं, मुलाकात के बाद मोबाइल पर सुरेश राठौर की भट्ट को दी गयी गाली गलौच से भरी बातें भी सुना दी। इस वार्ता में राठौर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सबक सिखाने की बात कहते हुए चरित्र पर भी हमला कर रहे हैं।
अपने फेसबुक लाइव में उर्मिला सनावर ने यह भ दावा किया कि महेंद्र भट्ट ने उन्हें उत्तराखण्ड की मायावती करार देते हुए सुरक्षित ज्वालापुर सीट से टिकट ऑफर किया।
इसी बात का पता चलते ही ज्वालापुर सीट के पूर्व विधायक राठौर ने महेंद्र भट्ट और उर्मिला को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।
उर्मिला ने कहा कि महेंद्र भट्ट ने ही उन्हें देहरादून बुलाया। और टिकट ऑफर किया। साथ ही उर्मिला ने इशारों ही इशारों में महेंद्र भट्ट व अन्य भाजपा नेताओं के चरित्र पर जवाबी हमले किए।
उर्मिला ने हल्के फुल्के अंदाज में फिल्मी गाने सुनाते हुए भाजपा के नेताओं को सबक सिखाने और अंकिता भंडारी के वीआईपी को सजा दिलाने की बात भी दोहराई।
उर्मिला ने कहा कि वो कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। और समंदर में तैरने वाली मछली हूँ न कि नदी नालों में। मगरमच्छों को अच्छी तरह से जानती हूँ। इन मगरमच्छों को सबक सिखा दूंगी।
उर्मिला के ताजे फेसबुक लाइव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी गट्टू-फट्टू की कतार में खड़े कर दिए गए हैं। भाजपा के सामने यह एक नया संकट खड़ा हो गया है।
वीआईपी के मामले से जूझ रही भाजपा इस नए खतरे का कैसे मुकाबला कर रही है। इसकी झलक भी मिलने लगी है।
देहरादून में भाजपा से इस्तीफा दे चुकी आरती गौड़ ने उर्मिला व पूर्व विधायक राठौर पर धारा 67,78,308 (7),351 (2) 358 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
उधर, मंगलवार को भाजपा से निष्कासित सुरेश राठौर ने ज्वालापुर चौकी में उर्मिला के खिलाफ तहरीर दी है। और वॉयरल ऑडियो को AI निर्मित बताया है। इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति की तहरीर पर उर्मिला पर हरिद्वार जिले में मुकदमा दर्ज होने की भी खबर है।
बहरहाल, अंकिता भंडारी हत्याकांड के कथित वीआईपी को लेकर वॉयरल के बाद लगातार हो रहे विस्फोट की चिंगारी ने महेंद्र भट्ट को भी लपेटे में ले लिया है। यह आग कब बुझेगी कोई नहीं जानता। लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के फैसले के बाद निकले ‘वीआईपी’ के जिन्न से उत्तराखण्ड की सरहद के बाहर भी कई सवालों पर बहस छिड़ गई है।
नेपथ्य में जा चुके- वनन्तरा रिसॉर्ट में अंकिता के रूम में बुलडोजर का चलना और कौन कौन वीआईपी शामिल थे-यह ज्वलंत सवाल फिर कौंधने लगे हैं।
हालांकि, एसआईटी की जांच में ‘वीआईपी’ के मुद्दे को छुआ ही नहीं गया। लेकिन राठौर-उर्मिला की जंग ने ‘वीआईपी’ को एक बार फिर सामने खड़ा कर दिया…

देखें, दर्ज मुकदमा



उक्त संवेदनशील मुद्दे को लेकर उर्मिला सनावर निवासी गोविंद नगर सहारनपुर द्वारा अपने फेसबुक पेज पर तथ्यविहीन अनाप स्नाप बाते की जा रही है गलत ऑडियो रिकॉर्डिंग डालकर मुझे लगातार बदनाम कर रही है और मेरे बारे में महिला अस्मिता से जुड़े हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रही है और अपने फेसबुक आईडी से एक ऑडियो पोस्ट की है जिसमें उर्मिला सनावर व सुरेश राठौंड पूर्व विधायक ज्वालापुर आपस में बातें कर रहे हैं और मेरे विरुद्ध अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और मेरा नाम अन्य कई राजनीतिक लोगों से जोड़कर मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं एक षड्यंत्र के तहत स्थानीय लोगों की भावनाएं भड़काकर मुझे नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे स्थानीय लोग भड़क जाएँ और मेरे साथ गाली गलौच तथा मारपीट करें। महोदय उक्त लोगों द्वारा लगभग तीन सालों से लगातार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है, उर्मिला शमी उर्फ उर्मिला सनावर नामक ये महिला कई बार मुझे जान से मारने की भी धमकी दे चुकी है और यह मुझे मेरे AI से अशश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी देती है, महोदय ये महिला मुझे कहती है मैं तुझे तब तक मानसिक प्रताड़ना देती रहूंगी जब तक तू आत्महत्या नहीं कर लेती, मैंने पूर्व में इसके खिलाफ सहारनपुर सदर थाने में भी मुकदमा लिखवाया था. ये इसलिए भी मुझसे रंजिश रखती है और मुझ पर दबाव बनाने के लिए मुझे बदनाम करने के लिए तथ्यविहीन आरोप लगाकर फेसबुक Id Actress Urmila Suresh Rathore पर लगातार पोस्ट करती है और मेरे बारे में अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रही है पूर्व में इस महिला ने मेरे खिलाफ झूठा SCSTतथा मारपीट का मुकदमा कर मुझसे समझौता करने का दबाव बनाया और उसके एवज में मुझसे अवैध रूप से धनराशि की डिमांड की है मेरे द्वारा नहीं दिए जाने पर उससे रंजिश रखती है और मुझे डराती है कि तुझे अंकिता भण्डारी वाले मामले में फसवा दूँगी यदि तूने मुझे पैसे नहीं दिए। महोदय वर्तमान परिस्थिति में उत्तराखण्ड के बेहद संवेदनशील मुद्दा अंकिता हत्याकांड मामले में प्रदेश भर में झूठ अफवाह फैलाकर उत्तराखण्ड के लोगों को भड़काने का काम किया मेरा आधार कार्ड फोन 10 वायरल करवाकर मुझे लगातार धमकियाँ दिलवा रही है. महोदय इस महिला ने जिस दिन से मेरे खिलाफ झूठी अफवाह फैलाई मुझे अपनी जान माल का खतरा हो रहा है. महोदय मुझे इस महिला का मानसिक रोगी होने का अंदेशा है, मैं राजनितिक एवं सामाजिक दौरे के चलते भ्रमण पर जाति रहती हूं मुझे इस महिला से जान माल का खतरा है। महोदय उक्त महिला के विरुद्ध उषा राणा द्वारा भी कुछ समय पहले उसकी नाबालिक बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया था जो अभी कोर्ट में चल रहा है। जनपद हरिद्वार के थाना रानीपुर में भी उक्त महिला के विरुद्ध अश्लील न्यूड फोटो पोस्ट करने के संबंध में मुकदमा लिखा है और थाना बहादराबाद में भी धार्मिक, जातीय उन्माद फैलाने के संबंध में मुकदमा है वह भी कोर्ट में चल रहे है। अतः आपसे निवेदन है इस मामले को गंभीरता से लेकर उर्मिला राठौर, सुरेश राठौर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें। दिनांक- 23.12.2025 एसडी अपठित 23/12/2025 आरती गौड पुत्री स्व श्री भरोसानंद गौर निवासी आनंद डीलक्स अपार्टमेंट अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून 7830971515
नोटः मैं CC 88 संजय रावत प्रमाणित करता हूं कि तहरीर की नकल सीसीटीएनएस पोर्टल पर शब्द व शब्द टंकित की गयी है।
का० 88 संजय रावत
थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
दिनांक 24.12.2025
Pls clik
The post भड़की आग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी आए लपेटे में appeared first on Avikal Uttarakhand.
