The post “उत्तराखंड 2035 : विरासत से विकास तक” विषय पर मंथन appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून विश्वविद्यालय में मंगलवार को “उत्तराखंड 2035 : विरासत से विकास तक” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए आने वाले दशक में उत्तराखंड के सतत, समावेशी और संतुलित विकास के मार्ग पर चिंतन और विमर्श करना रहा।
कार्यक्रम में भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं गोवा तथा पूर्व मुख्यमंत्री – उत्तराखंड) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अनुभवों से युवाओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर दीप्ति रावत भारद्वाज (प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “उत्तराखंड 2035 का विज़न केवल भौतिक विकास का नहीं, बल्कि एक संवेदनशील, शांतिपूर्ण और जागरूक समाज के निर्माण का प्रतीक है। जब युवा अपने भीतर सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और सेवा की भावना लेकर आगे बढ़ेंगे, तभी सच्चे अर्थों में विकास और विरासत का संतुलन स्थापित हो सकेगा।”

उन्होंने कहा कि “शांति केवल संघर्ष की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि सहयोग, संवाद और संवेदना की उपस्थिति है। उत्तराखंड की यह पुण्यभूमि सदैव अध्यात्म, समरसता और मानवीय मूल्यों की प्रतीक रही है। आने वाले समय में यही मूल्य हमारे समाज को नई दिशा देंगे।”
दीप्ति रावत भारद्वाज ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में लगाएँ। “नया उत्तराखंड वही होगा जहाँ युवा अपने विचारों से परिवर्तन लाएँगे, जहाँ विकास केवल शहरों तक सीमित न रहकर हर गाँव तक पहुँचेगा, और जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर और सम्मान मिलेगा,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में प्रो. सुरेखा डंगवाल (कुलपति, दून विश्वविद्यालय), श्री अनुप नौटियाल (सामाजिक कार्यकर्ता), प्रो. उमेश कुमार खुटे (असिस्टेंट प्रोफेसर, जेएनयू), श्री लोकजीत सिंह (पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक देहरादून), जय प्रकाश पांडेय, अंशुमान नौटियाल (छात्र परिषद अध्यक्ष), सत्येंद्र चौहान, अखिलेश रावत, डा. भान सिंह नेगी, अंकुर रावत, दिव्यांशु नेगी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
दून विश्वविद्यालय छात्र परिषद एवं OORJA Foundation द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में नई चेतना, शांति, सकारात्मक सोच और उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की भावना से ओतप्रोत रहा।
The post “उत्तराखंड 2035 : विरासत से विकास तक” विषय पर मंथन appeared first on Avikal Uttarakhand.
