The post काशीपुर में उपद्रव के बाद चला बुलडोज़र appeared first on Avikal Uttarakhand.
देखें वीडियो, अवैध कब्ज़ाधारियों और उपद्रवियों पर प्रशासन का डंडा
अविकल उत्तराखंड
काशीपुर। नगर में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने सोमवार को अलीखां मोहल्ला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किए। कार्रवाई के दौरान दो बुलडोज़र लगातार तैनात रहे और माहौल में अफरा-तफरी का असर दिखा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा कि उपद्रव फैलाने वालों और अवैध कब्ज़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी। प्रशासन की इस सख्ती से अराजक तत्वों को साफ संदेश गया है कि सरकार कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।
The post काशीपुर में उपद्रव के बाद चला बुलडोज़र appeared first on Avikal Uttarakhand.
