The post दून इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी शुरू appeared first on Avikal Uttarakhand.
उत्तराखंड–यूपी–जम्मू-कश्मीर के 89 स्कूलों ने मॉडल प्रस्तुत किए
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती ने किया।
उद्घाटन समारोह में दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक गीत और नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित प्रतिभागियों और शिक्षाविदों की खूब सराहना हासिल की।
इस क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में कुल 89 स्कूल भाग ले रहे हैं। प्रतिभागी टीमों का मूल्यांकन आईसीएफआरई-एफआरआई के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. अनुग्रह त्रिपाठी, सीएसआईआर-आईआईपी के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एल. रोबिंदरो, डीआरडीओ के वैज्ञानिक ‘ई’ शैलेंद्र कुमार देओल, पूर्व सैनिक स्कूल प्रधानाचार्य ब्रिगेडियर बिनोद कुमार, डॉ. ऊर्जा आहूजा (एमडीएस) और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल द्वारा विषयवार किया गया।

पहले चरण के बाद कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों से 12–12 टीमों का चयन दूसरे दिन के लिए किया गया है। निर्णायक मंडल 21 नवंबर 2025 को इन टीमों का सामूहिक मूल्यांकन करेगा और पूर्ण सहमति से प्रत्येक वर्ग से 3–3 टीमों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा। चयन प्रक्रिया में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता की उपस्थिति रहेगी।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने नवाचारी विज्ञान परियोजनाएं और प्रयोग प्रस्तुत किए, जिनसे वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और व्यावहारिक समझ को बढ़ावा मिला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा दिमागों को प्रेरणा देते हैं और नवाचार को आगे बढ़ाते हैं।
इस मौके पर उप सचिव सुनीता कश्यप, डी.एस. मान, सोनिका मान और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल उपस्थिति रहे।
The post दून इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी शुरू appeared first on Avikal Uttarakhand.
