The post थराली में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जा रहे वाहन का चालान appeared first on Avikal Uttarakhand.
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ाई
अविकल उत्तराखंड
थराली। क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को वाहन में बैठाकर ले जाने पर थराली थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक वाहन का चालान कर चालक को कड़ी चेतावनी दी। पुलिस ने साफ कर दिया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि नियमित चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 11 टीए 0117 को रोका गया। जांच में पाया गया कि 10 बच्चों की क्षमता वाले वाहन में 20 स्कूली बच्चे थे। इस पर चालक आनंद सिंह निवासी थराली के विरुद्ध चालान किया गया और उसे सख्त हिदायत दी गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने निर्देश दिए हैं कि क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने, ओवरस्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने तथा मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में थाना क्षेत्र में नियमित चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसे आगे और तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस की बढ़ती सख्ती से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति है।
The post थराली में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जा रहे वाहन का चालान appeared first on Avikal Uttarakhand.
