गौचर में 18-सीटर हेलीसेवा शुरू होगी-सीएम

गौचर में 18-सीटर हेलीसेवा शुरू होगी-सीएम
Share This News:

The post गौचर में 18-सीटर हेलीसेवा शुरू होगी-सीएम appeared first on Avikal Uttarakhand.

गौचर मेला से स्थानीय आर्थिकी को मिल रही मजबूती: मुख्यमंत्री

अविकल उत्तराखंड

गौचर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को 73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर का उद्घाटन किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौचर मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का प्रभावी माध्यम होने के साथ ही स्थानीय आर्थिकी को भी मजबूती प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां सांस्कृतिक परंपराओं का पुनर्जीवन हो रहा है, वहीं ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘मेड इन इंडिया’ जैसे अभियानों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में योजनाओं और नीतियों के सफल क्रियान्वयन से समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद मातृशक्ति द्वारा तैयार उत्पाद आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करेगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग तथा वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने गौचर में पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हेलीसेवा शुरू करने, नगर क्षेत्र के चार प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं के विकास, तथा साकेत नगर–रघुनाथ मंदिर–चटवापीपल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गौचर में स्टेडियम निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि के बाद कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी को गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान तथा वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. नंद किशोर हटवाल को पंडित महेशानंद नौटियाल शिक्षा एवं साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया।

क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल और मेला उपाध्यक्ष संदीप नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा।

मेले की शुरुआत ईष्ट रावल देवता की पूजा से हुई। बच्चों की प्रभात फेरी, झंडारोहण, मार्चपास, क्रॉस कंट्री दौड़, बालक–बालिका दौड़, नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु प्रदर्शनी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पहले दिन को उत्साहपूर्ण बनाया।

रात्रि की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका डॉ. पम्मी नवल ‘जागर संध्या’ प्रस्तुत करेंगी। पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से सजा आकर्षक पांडाल मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है।

इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

The post गौचर में 18-सीटर हेलीसेवा शुरू होगी-सीएम appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *