The post ’दीक्षारंभ- एसआरएचयू में मिलेगी नई उम्मीदों, नए सपनों को उड़ान’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
’एसआरएचयू में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न’
अविकल उत्तराखंड
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर ‘दीक्षारंभ’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ योगा साइंसेज, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिक्ल साइंसेज, स्कूल ऑफ बॉयोसाइंसेज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पैरामेडिकल, पुस्तकालय एवं सूचना प्रबंधन केंद्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय परिवार में औपचारिक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शिक्षण परंपराओं, मूल्यों, अनुशासन और अवसरों से परिचित कराना था। जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत कर सकें। ‘दीक्षारंभ’ के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय की विविध सुविधाओं, शैक्षणिक ढांचे, छात्र-कल्याण योजनाओं, शोध अवसरों और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में विश्वविद्यालय की भूमिका से अवगत कराया गया। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने अपने संदेश में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण, नवाचार और सेवा के मूल्यों को भी सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हैं। मैं छात्रों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने शैक्षणिक सफर में न केवल ज्ञान अर्जित करें, बल्कि समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा भी लें।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ज्ञान, अनुशासन और सेवा की भावना को आत्मसात करते हुए अपने भविष्य का निर्माण करें।
प्रति कुलपति डॉ. एके देवरारी, महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेंद्र चौहान, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डॉ.दलजीत सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के डीन व फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।
The post ’दीक्षारंभ- एसआरएचयू में मिलेगी नई उम्मीदों, नए सपनों को उड़ान’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
