आपदा – आगे आए उत्तरांचल ग्रामीण बैंक और सेंट जोसेफ अकादमी

आपदा – आगे आए उत्तरांचल ग्रामीण बैंक और सेंट जोसेफ अकादमी
Share This News:

The post आपदा – आगे आए उत्तरांचल ग्रामीण बैंक और सेंट जोसेफ अकादमी appeared first on Avikal Uttarakhand.

मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई ₹45 लाख से अधिक की धनराशि

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उत्तरांचल ग्रामीण बैंक और सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान दोनों संस्थाओं ने राज्य में आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल ₹45,49,371 की धनराशि प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए दोनों संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता से आपदा प्रभावितों को राहत और पुनर्वास में बड़ी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि यह योगदान आपदा पुनर्निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करेगा।

इस अवसर पर उत्तरांचल ग्रामीण बैंक की ओर से चेयरमैन हरिहर पटनायक, राजीव प्रकाश, भारती नौडियाल, हरीश कण्डारी, महिपाल डसीला तथा सेंट जोसेफ अकादमी की ओर से ब्रदर जोसेफ एम. जोसेफ, ब्रदर एस्टिनस कुजूर, एस. के. नैथानी, सचिन अग्रवाल और भवनेश नेगी उपस्थित रहे।

The post आपदा – आगे आए उत्तरांचल ग्रामीण बैंक और सेंट जोसेफ अकादमी appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *