The post शिक्षा, घुसपैठ व A I समेत कई मुद्दों पर चर्चा appeared first on Avikal Uttarakhand.
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन ,देहरादून
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें देहरादून राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन “शिक्षा की भारतीय संकल्पना: वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य एवं हमारी भूमिका” विषय पर भाषण सत्र आयोजित हुआ।
अभाविप के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही ने विचार व्यक्त किए।

इसके पश्चात पाँच समानांतर सत्रों में वैश्विक Gen-Z आंदोलन एवं भारतीय युवा, AI चैट जीपीटी एवं शिक्षा, बांग्लादेशी घुसपैठ एवं SIR समसामयिक, जनसंख्या असंतुलन एवं विकसित भारत का लक्ष्य तथा ऑपरेशन सिंदूर और बदलता सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
The post शिक्षा, घुसपैठ व A I समेत कई मुद्दों पर चर्चा appeared first on Avikal Uttarakhand.
