The post एचआरडीए के सुशासन कैंप में मानचित्रों का निस्तारण appeared first on Avikal Uttarakhand.
15 मानचित्र स्वीकृत, 17 निर्गत — कुल 32 मानचित्रों का निस्तारण
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा ब्लॉक सभागार, बहादराबाद में सुशासन कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे। कार्यक्रम में सचिव HRDA मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा एवं प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद सहित अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष सोनिका ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
उपाध्यक्ष सोनिका ने विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को सुशासन का वास्तविक लाभ मिल सके।
कैंप के दौरान 15 मानचित्र स्वीकृत किए गए तथा 17 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 32 मानचित्रों का निस्तारण किया गया।
त्वरित समाधान और सरल प्रक्रिया से आवेदकों ने संतुष्टि व्यक्त की। लाभार्थियों द्वारा सरकार की इस पहल एवं HRDA के कार्यों की सराहना की गई।
HRDA ने जानकारी दी कि अगला सुशासन कैंप 17 दिसम्बर को हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण, शाखा कार्यालय रुड़की के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन कैंप में पहुंचकर अपने निर्माण मानचित्र, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समाधान एवं अन्य विकास संबंधी मामलों का त्वरित निस्तारण प्राप्त करें।
The post एचआरडीए के सुशासन कैंप में मानचित्रों का निस्तारण appeared first on Avikal Uttarakhand.
