जुएं को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग कर फैलाई सनसनी

Share This News:

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में कार सवारों ने तड़ातड़ गोलियां चलाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार भीमताल में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में दो गुट आमने-सामने आ गए। एक युवक भीमताल से कार लेकर भागता हुआ हल्द्वानी पहुंचा। भोटियापड़ाव से तीन कारों में सवार युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जान बचाते हुआ युवक अपने घर पहुंचा। तभी कार सवार लोगों ने उस पर फायर झोंके दिए। जिससे कार का शीशा टूट गया। इसके बाद आरोपितों ने पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली में गुरुवार देर रात दी गई तहरीर में पुरानी आइटीआई निवासी घनश्याम पंत ने पुलिस’ को बताया कि वह बुधवार देर शाम काठगोदाम से अपने घर लौट रहा था। भोटियापड़ाव पहुंचते ही तीन कारों में सवार युवकों ने उसका पीछा किया। वह शनि बाजार रोड होते हुए घर को भागा। रास्ते में कार सवारों ने उसकी कार को टक्कर मार कर पलटाने की भी कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा। कार खड़ी करते ही युवकों ने उसकी कार पर असलहे से दो फायर झोंक दिए।. उसने घर के अंदर भागकर जान बचाई। इसके बाद कार सवारों ने कार में पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ लोगों ने हमला करवाया। सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों में भीमताल में जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *