The post राजकीय शिक्षक संघ के जिला चुनाव कार्यक्रम तय appeared first on Avikal Uttarakhand.
पौड़ी इकाई का षष्टम द्विवार्षिक जिला अधिवेशन 2 एवं 3 दिसम्बर को
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ की जनपद पौड़ी इकाई का षष्टम द्विवार्षिक जिला अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी 2 एवं 3 दिसंबर को जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक कोटद्वार में आयोजित की जायेगी।
संगठन के जिला संरक्षक जयदीप रावत ने बताया कि जनपद के 2500 से अधिक शिक्षक सदस्य प्रतिभाग करेंगे।
दो दिसंबर प्रथम दिवस में प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी पर वक्ता अपनी बात रखते हुए चर्चा परिचर्चा करेंगे एवं द्वितीय सत्र में प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन एवं सम्बोधन किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के संविधान के अनुसार अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष पुरुष एवं महिला, संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री पुरुष एवं महिला तथा आय व्यय निरीक्षक पद पर सीधे मतदान के माध्यम से निर्वाचन होगा।
चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो एवं छह अन्य सह निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदान अधिकारियों को भी नामित किया गया है।
तीन दिसंबर को जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक में 8 बूथों पर वैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया जाएगा, मतदान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न होगा।
3:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और अंतिम मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजेता उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी, जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रधानाचार्य डॉ महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विभागीय आदेशों के अनुसार उनके विद्यालय में जनपद स्तरीय अधिवेशन करवाने को लेकर पूरी तैयारियां कर दी गई है
The post राजकीय शिक्षक संघ के जिला चुनाव कार्यक्रम तय appeared first on Avikal Uttarakhand.
