The post आपदा राहत कोष में दून विवि ने एक दिन का वेतन दिया appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया गया, ताकि आपदा प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिवार के इस सामूहिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल प्रेरक कदम है बल्कि शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। उन्होंने कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि अन्य शैक्षणिक, सामाजिक और निजी संस्थान भी इसी प्रकार आपदा राहत कार्यों में सहयोग देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता से संचालित कर रही है और जन सहयोग से यह प्रयास और अधिक प्रभावी हो सकेगा।
The post आपदा राहत कोष में दून विवि ने एक दिन का वेतन दिया appeared first on Avikal Uttarakhand.
