The post दून विवि के डॉ. अंडोला को मिला “इनोवेटिव टीचर अवार्ड “ appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर दून विश्वविद्यालय के डॉ. हरीश चन्द्र अंडोला को विज्ञान इनोवेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “इनोवेटिव टीचर अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भाभा विज्ञान क्लब एवं शांति फाउंडेशन, गोंडा (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. अंडोला ने इस उपलब्धि को दून विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, पर्यावरण विभाग के प्राध्यापकों, सहकर्मियों तथा प्रो. एम.एस.एम. रावत और निवर्तमान सलाहकार प्रो. के.डी. पुरोहित से मिली प्रेरणा का परिणाम बताया। उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने गुरुजनों, सहयोगियों और स्नेहीजनों को समर्पित किया।
उन्होंने पर्यावरण विभाग, दून विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय प्रशासन तथा क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
The post दून विवि के डॉ. अंडोला को मिला “इनोवेटिव टीचर अवार्ड “ appeared first on Avikal Uttarakhand.
