“नशा मुक्त समाज: एक सामूहिक प्रयास विषय पर कार्यशाला का आयोजन “

Share This News:

The post “नशा मुक्त समाज: एक सामूहिक प्रयास विषय पर कार्यशाला का आयोजन “ appeared first on Avikal Uttarakhand.

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नशा मुक्त समाज : एक सामूहिक प्रयास विषय पर कार्यशाला का आयोजन महाविद्याय की एंटी ड्रग सेल के द्वारा कराया गया। आज़ की कार्यशाला की मुख्य वक्ता डा सीमा पांडेय ने छात्र -छात्राओं को बताया कि नशामुक्त समाज केवल एक आकांक्षात्मक लक्ष्य नहीं बल्कि हमारे देश के विभिन्न समुदायों की प्रगति के लिए एक मूलभूत आवश्यकता है तथा यह किसी भी राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य ताने-बाने से आंतरिक रूप से जुड़ा हुआ है।

एक नशामुक्त समाज व्यक्तिगत कल्याण को बढ़ावा देता है। मादक द्रव्यों का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक स्थिरता को भी कमज़ोर करता है। नशामुक्त वातावरण को बढ़ावा देकर, हम व्यक्तियों के लिए व्यसन की बेड़ियों से मुक्त होकर, एक संतुष्ट जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल के संयोजक डा शनव्वर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है। परन्तु आज़ हजारों युवा नशे की लत के कारण असमय मौत का शिकार हो रहे हैं इसलिय युवा वर्ग को नशे से बचाकर युवा शक्ति का एक विकसित राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना अनिवार्य हैं । डाo निरंजना शर्मा , डाo मीनाक्षी , डॉ मीना, डॉ संगीता बिजलवान, आशीष पुंडीर , कुo मनीषा एवं कुo मानसि , कुo अंशिका, कुo राखी, कुo संजना, , उर्मिला, , आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित रही।

The post “नशा मुक्त समाज: एक सामूहिक प्रयास विषय पर कार्यशाला का आयोजन “ appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *