The post नेत्रदान पखवाड़े में एक्सटेम्पोर वक्तव्य प्रतियोगिता आयोजित appeared first on Avikal Uttarakhand.
एमबीबीएस की गौरी भाटिया प्रथम स्थान पर रहीं
दिव्यांशु वशिष्ठ ने द्वितीय, तुषार रावत व अनन्या शर्मा ने तृतीय स्थान पाया
विजेताओं को जजों ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
डॉ. रेनू धस्माना ने छात्रों को दी बधाई, युवाओं से नेत्रदान जागरूकता अभियान से जुड़ने का आह्वान
नेत्रदान पर भ्रांतियों को तोड़ना बेहद जरूरी – विशेषज्ञ
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फैकल्टी व छात्र रहे उपस्थित
अविकल उत्तराखंड
डोईवाला। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को चरक सभागार में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए नेत्रदान के महत्व पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और स्कूल ऑफ योगा साइंसेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को नेत्रदान, उससे जुड़ी भ्रांतियों और जनजागरूकता पर दो मिनट का वक्त दिया गया।
एमबीबीएस की छात्रा गौरी भाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशु वशिष्ठ द्वितीय और तुषार रावत व अनन्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. मीना हर्ष और डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. रेनू धस्माना ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में नेत्रदान को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस मुहिम को और अधिक गति दें तथा अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के महत्व से अवगत कराएं।
इस अवसर पर डॉ. हर्ष बहादुर, डॉ. सुकीर्ति, डॉ. छवि, डॉ. रागिनी, डॉ. ऐश्वर्य, डॉ. पार्थ और सुरेंद्र सिंह भंडारी भी उपस्थित रहे।
The post नेत्रदान पखवाड़े में एक्सटेम्पोर वक्तव्य प्रतियोगिता आयोजित appeared first on Avikal Uttarakhand.
