भारत में पहली बार: डेढ़ वर्षीय बच्चे के दिमाग से निकाला सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर

Share This News:

The post भारत में पहली बार: डेढ़ वर्षीय बच्चे के दिमाग से निकाला सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर appeared first on Avikal Uttarakhand.

-नन्हे जीवन की बड़ी जीत – हिमालयन अस्पताल ने बचाई करीब डेढ़ साल के बच्चे की जान

-डेढ़ वर्षीय मासूम के मस्तिष्क से निकाला 6 सेमी. का विशाल ट्यूमर

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के न्यूरोसर्जरी विभाग को मिली एतिहासिक सफलता

अविकल उत्तराखंड

डोईवाला- हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के चिकित्सकों ने एक डेढ़ साल के बच्चे के मस्तिष्क से 6 सेंटीमीटर क्रेनियोफेरीन्जिओमा (ब्रेन ट्यूमर) को निकालकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। चिकित्सकों ने इसे भारत में इतनी कम उम्र के बच्चे में ऑपरेशन किए जाने वाले अपनी तरह का सबसे बड़ा ट्यूमर बताया है। न्यूरोसर्जन डॉ. बृजेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने इस बच्चे का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है। बच्चा अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

तीन महीने से बिगड़ रहा था स्वास्थ्य
बहादराबाद (हरिद्वार) निवासी डेढ़ वर्षीय अहमद को उसके परिजन सिर का आकार बढ़ने, चलने में कठिनाई और देखने में परेशानी के कारण अस्पताल लाए थे। प्रारंभिक जांच और एमआरआई में पता चला कि पिट्यूटरी ग्रंथि के पास 6 सेंटीमीटर का ब्रेन ट्यूमर (क्रेनियोफेरिन्जियोमा) मौजूद है। आकार और स्थान दोनों ही अत्यंत चुनौतीपूर्ण थे। डॉ. बृजेश तिवारी ने बताया कि छोटे बच्चे के मस्तिष्क में सर्जरी बेहद नाजुक होती है, क्योंकि संरचनाएं बहुत छोटी और संवेदनशील होती हैं। सर्जरी के लिए गठित न्यूरोसर्जरी व ऐनेस्थीसिया की टीम ने सभी स्थितियों पर विचार-विमर्श किया।

हाई रिस्क सर्जरी के लिए विशेषज्ञ टीम गठित
इसके बाद न्यूरोसर्जन डॉ. बृजेश तिवारी के नेतृत्व में डॉ. संजीव पाण्डे, डॉ. अंकित भाटिया, ऐनेस्थीसिया से डॉ. वीना अस्थाना की टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। न्यूरोसर्जरी विभागध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार ने इस ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी को बेहतरीन टीम सामंजस्य के साथ अस्पताल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

बच्चा अब पूर्ण रुप से स्वस्थ
इस सफल सर्जरी के बाद बच्चे को दिक्कत न हो इसके लिए बाल रोग विभाग के डॉ. आशीष सिमल्टी की कुशल पोस्टऑपरेटिव निगरानी में रखा गया। बच्चा अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है वह चल, बोल और खेल सकता है। न्यूरोसर्जरी विभाग की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश माहेश्वरी ने पूरी टीम को बधाई दी है।

ब्रेन ट्यूमर सर्जरी का अत्याधुनिक केन्द्र बना हिमालयन हॉस्पिटल
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमालयन हॉस्पिटल ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के क्षेत्र में अत्याधुनिक केन्द्र के रूप में विकसित हो चुका है। उन्होने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप, एंडोस्कोप, ड्रिल, कूसा सिस्टम, हाई टेक ऑपरेशन थिएटर और हाई टेक एनेस्थेसिया मशीन इत्यादि उपकरणों से सुसज्जित न्यूरोसर्जरी टीम रोगियों को विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध करा रही है।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत निशुल्क की गई सर्जरी
डॉ. बृजेश तिवारी ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बच्चे की सर्जरी पूरी तरह से निशुल्क की गयी है। इससे परिवार पर कोई वित्तिय बोझ भी नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी तरह के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी इस योजना के अंतर्गत की जा रही है। उत्तराखंड के मरीजों को अब दिल्ली और चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ता है क्योंकि उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल में ही ब्रेन ट्यूमर के ईलाज की विश्व स्तरीय सुविधा मिल रही है।

The post भारत में पहली बार: डेढ़ वर्षीय बच्चे के दिमाग से निकाला सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *