बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में गूंजे आजादी.. आजादी के नारे

बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में गूंजे आजादी.. आजादी के नारे
Share This News:

The post बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में गूंजे आजादी.. आजादी के नारे appeared first on Avikal Uttarakhand.

हाईजैक ! धरनास्थल पर युवती ने लगाए ..आजादी आजादी के नारे

देखें वीडियो

आंदोलन के मुद्दों को ‘आजादी’ की तरफ मोड़ने की कोशिश

अविकल थपलियाल

देहरादून। धीरे-धीरे अपने शबाब पर पहुंच रहे बेरोजगार संघ के आंदोलन को हाईजैक करने की।कोशिश भी शुरू हो गयी है।

इस बार के आंदोलन में एक नेत्री छीन के लेंगे आजादी के नारे लगाती दिखाई दी। युवा साथी उसके सुर में सुर मिलाते नजर आए। जेएनयू व अन्य जगहों पर आजादी…आजादी के नारे से बेरोजगारों के असली मुद्दे ओर राजनीतिक परत चढ़ने की संभावना प्रबल नजर आ रही है।

हाल ही में इस आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती माइक हाथ में लेकर …लड़ कर लेंगे आजादी..जैसे नारे लगाती दिखाई दी। रात के समय यह नारेबाजी हुई। युवती के आसपास मौजूद युवा ताली बजा बजा कर नारों के साथ सुर मिलाते दिखाई दिए।

गौरतलब है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ब बॉबी पंवार समेत हजारों युवा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं। दून के अलावा अन्य शहरों व गांवों में भी आंदोलन की लपटें फैलती जा रही है।

इस बीच, राज्य गठन के बाद पहली बार देहरादून में आजादी…आजादी के नारों की गूंज से सरकार और खुफिया तंत्र के कान खड़े हो गए हैं। खुफिया विभाग यह पता करने की कोशिश में जुटा है कि आखिर बाहर से आये ये लोग किस मकसद से आंदोलन में कूद रहे हैं।

इस विचारधारा से जुड़े नेताओं और संगठनों पर नजर रखे जाने की भी सूचना मिली है। उधर, राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि अभी तक मुद्दा आधारित बेरोजगारों का आंदोलन शांतिपूर्वक व सही दिशा में चल रहा है।

बॉबी पंवार से पूछताछ व हरिद्वार के छात्रों की सचिव शैलेश बगौली से ‘मिलाई ‘के बाद तो आंदोलन ने और भी तेजी पकड़ ली है। मिलाई का यह मूव उल्टा ही पड़ गया। ऐसे में बाहरी तत्वों के आंदोलन में घुसपैठ से युवाओं के असली मुद्दे पार्श्व में चले जायेंगे। और आजादी..आजादी के नारों के शोर के साथ अन्य शक्तियां कहीं आंदोलन को हाईजैक न कर लें…

The post बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में गूंजे आजादी.. आजादी के नारे appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *