The post हरिद्वार महायोजना-2041 पर जन आपत्तियों की सुनवाई appeared first on Avikal Uttarakhand.
बड़ी संख्या में पहुंचे आपत्तिकर्ता, समिति ने सुने सुझाव
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की सुनवाई मायापुर स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में आयोजित की गई।
सुनवाई हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की गई, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तराखण्ड (सदस्य/समिति सचिव), पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और सिंचाई खंड हरिद्वार के अधिकारी शामिल थे।
सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिकर्ता उपस्थित रहे। समिति ने सभी की आपत्तियों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्रवाई के लिए अभिलेखित किया।

The post हरिद्वार महायोजना-2041 पर जन आपत्तियों की सुनवाई appeared first on Avikal Uttarakhand.
