The post एसजीआरआरयू में हिंदी दिवस का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया।
विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने “युवा पीढ़ी और हिंदी का भविष्य”, “हिंदी साहित्य की समृद्ध परम्परा” तथा “हिंदी की चुनौतियाँ” विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंध प्रतियोगिता में पूर्णिमा बंसल ने पहला, सिदरा फातिमा ने दूसरा तथा साक्षी थापा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति से लेकर पहाड़ी सभ्यता तक की झलक अपनी कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिदरा फातिमा, द्वितीय स्थान लक्ष्मी तथा तृतीय स्थान मुस्कान को मिला।
इसके अलावा विद्यार्थियों ने कविता पाठ प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें पल्लवी रस्तोगी प्रथम, खुशी सिंगल द्वितीय और पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में “हिंदी राष्ट्रीय एकता की भाषा”, “मातृभाषा का गौरव” तथा “भारतीय संस्कृति और हिंदी भाषा” जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सितारा फातिमा, द्वितीय स्थान श्वेता तथा तृतीय स्थान पूर्णिमा बंसल को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों का भाषागत ज्ञान एवं सृजनात्मकता का विकास होता है। वहीं, प्रो. डॉ. गीता रावत ने छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना थपलियाल और अंजलि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
The post एसजीआरआरयू में हिंदी दिवस का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.
