The post ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा appeared first on Avikal Uttarakhand.
खड़े ट्रक में घुसी कार, चार लोगों की मौत
अविकल उत्तराखण्ड
ऋषिकेश। जानवर को बचाने के चक्कर में एज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से हुई टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना 16 दिसम्बर की रात लगभग 10 बजे की है।
कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को क्रेन से काटकर ट्रक से अलग किया । शुरुआती जांच में दो मृतकों की पहचान हुई है।
मृतकों में एक धीरज जायसवाल (30) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश और दूसरा हरिओम (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश है। देर रात तक अन्य दो मृतकों की पहचान की कोशिश जारी थी।
16 दिसम्बर की रात्रि को ऋषिकेश कंट्रोल 112 द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को सूचना दी गई कि पीएनबी सिटी गेट के पास ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है, जिसमें कार सवारों के हताहत होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी एवं आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच में पाया गया कि हरिद्वार की ओर से आ रही एक्सयूवी कार (UK07 FS 5587) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (HR 58 A 9751) को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी शवों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रथमदृष्टया चालक द्वारा किसी जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन के अनियंत्रित होने से दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
The post ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा appeared first on Avikal Uttarakhand.
