The post माल्टा, नींबू सहित स्थानीय फलों को मिलेगा राष्ट्रीय बाजार appeared first on Avikal Uttarakhand.
माल्टा मिशन से पर्वतीय किसानों की बदलेगी आर्थिकी- धामी
देहरादून माल्टा महोत्सव
महोत्सव जैसे आयोजन किसानों और उपभोक्ताओं के बीच सेतु: मुख्यमंत्री
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आईटीबीपी स्टेडियम सीमा द्वार, देहरादून में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसानों से संवाद किया और उनके द्वारा उत्पादित माल्टा व नींबू की खटाई का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएँ मौजूद हैं और राज्य सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा माल्टा मिशन शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसके माध्यम से माल्टा के उत्पादन, विपणन और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मिशन से विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार माल्टा के साथ-साथ कीवी, सेब, आड़ू, पुलम, नींबू प्रजाति के फल एवं अन्य स्थानीय फलों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित कर रही है। इन फसलों के लिए बेहतर विपणन व्यवस्था, ब्रांडिंग और बाजार उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माल्टा महोत्सव जैसे आयोजन किसानों को सीधे उपभोक्ताओं और बाजार से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम में आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
The post माल्टा, नींबू सहित स्थानीय फलों को मिलेगा राष्ट्रीय बाजार appeared first on Avikal Uttarakhand.
