गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव आज से शुरू

Share This News:

The post गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव आज से शुरू appeared first on Avikal Uttarakhand.

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे उद्घाटन

गढ़वाल लोकसभा में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेल आयोजन, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की होगी पहचान

गढ़वाल में 13 से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव, 13 हजार से अधिक युवाओं ने किया पंजीकरण

अविकल उत्तराखण्ड

पौड़ी। गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक भव्य सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के आह्वान सांसद खेल महोत्सव के लिए पूरे गढ़वाल क्षेत्र से 13 हजार से अधिक युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, जो क्षेत्र की अपार प्रतिभा और खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में इस महोत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही है और युवाओं में इस उत्सव को लेकर विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है।

सांसद बलूनी ने कहा कि यह खेल महोत्सव गढ़वाल लोक सभा के इतिहास में अभूतपूर्व होने जा रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश के माननीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री आदरणीय मनसुख भाई मांडविया जी 13 दिसंबर को पौड़ी में इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इस महोत्सव का आयोजन गढ़वाल लोकसभा के सभी प्रमुख स्थानों पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, मुनि की रेती और रामनगर में किया जाएगा। सांसद ने बताया कि बड़ी संख्या में युवा न केवल भाग लेंगे, बल्कि इस आयोजन से कई ऐसी प्रतिभाएं भी सामने आएंगी जो भविष्य में देश और विदेश में गढ़वाल और भारत का नाम रोशन कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्रतिभाओं की पहचान करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर प्रशिक्षण, उपयुक्त वातावरण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी ठोस पहल की जाएगी, ताकि खेलों के क्षेत्र में गढ़वाल की पहचान और मजबूत हो सके।

सांसद  अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे 13 से 25 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

The post गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव आज से शुरू appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *