The post विश्व शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.
शिक्षिको को मिला “सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन सम्मान”
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2025 में रश्मि उनियाल स अ विज्ञान राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज कोटद्वार को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु “सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
रश्मि उनियाल ने अपने विद्यालय में नवीन शिक्षण पद्धतियों को अपनाकर विद्यार्थियों के बीच सीखने की रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल जिले से नेहा मोहन (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बड़गांव) तथा विकास कुमार (अ.उ.राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर ) को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त शिक्षकों ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जो भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा देगा।
The post विश्व शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.
