The post पेपरलीक आंदोलन को उत्तराखंड इंसानियत मंच का समर्थन appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती घोटाले और लगातार सामने आ रही अनियमितताओं के खिलाफ राज्यभर में युवा आक्रोशित व आंदोलनरत हैं। लाखों बेरोज़गार परीक्षार्थियों का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया गया है, जबकि दोषियों पर अभी तक कड़ी और ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उत्तराखंड इंसानियत मंच और उत्तराखंड महिला मंच ने इस आंदोलन को पूरा समर्थन दिया है। दोनों संगठनों के प्रतिनिधि लगातार आंदोलन में भाग ले रहे हैं
मंच का कहना है कि परीक्षा लीक प्रकरण ने यह साबित कर दिया है कि व्यवस्था युवाओं के साथ धोखा कर रही है। आंदोलनरत युवाओं के शांतिपूर्ण विरोध को दबाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग और धमकी देना लोकतंत्र पर कुठाराघात है ।
उत्तराखंड इंसानियत मंच की मांगें:
- सभी दोषियों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई और घोटाले की निष्पक्ष न्यायिक जांच।
- परीक्षाओं को पारदर्शी व तकनीकी सुरक्षा के साथ पुनः आयोजित किया जाए।
- बेरोज़गार युवाओं के आंदोलन को लोकतांत्रिक अधिकार मानते हुए उनकी आवाज़ सुनी जाए।
- सरकार समयबद्ध भर्ती कैलेंडर घोषित करे।
उत्तराखंड इंसानियत मंच साफ़ चेतावनी देता है —
“अगर युवाओं का भविष्य लूटा गया, तो ये आंदोलन सड़कों से विधानसभा तक गूंजेगा।”
The post पेपरलीक आंदोलन को उत्तराखंड इंसानियत मंच का समर्थन appeared first on Avikal Uttarakhand.
