The post मरीजों को नहीं मिल रही आईसीयू/वेंटीलेटर सुविधा appeared first on Avikal Uttarakhand.
जन संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन की दी चेतावनी
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और आईसीयू/वेंटीलेटर की भारी कमी को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में आपात स्थिति में मरीजों को आईसीयू/वेंटीलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कई लोगों की जान जा रही है।
मरीजों के परिजन अस्पताल-दर-अस्पताल भटकते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में इलाज नहीं मिल पाता।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद मरीजों की संख्या बढ़ी है और मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, इसके बावजूद प्रदेश सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में उदासीन बनी हुई है। नेगी ने सवाल उठाया कि अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा।
नेगी ने सरकार को नसीहत दी कि यूसीसी, मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों को छोड़कर अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और नए बड़े अस्पताल खोलने पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो जन संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
पत्रकार वार्ता में भीम सिंह बिष्ट और अमित जैन भी मौजूद रहे।
The post मरीजों को नहीं मिल रही आईसीयू/वेंटीलेटर सुविधा appeared first on Avikal Uttarakhand.
